अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने निराश्रित गोवंश के शत प्रतिशत संरक्षण, गोचर भूमि में हरे चारे के उत्पादन के साथ ही संरक्षित गोवंश को ठंड से बचाव के लिए कैटल शेड तिरपाल से कवर करने का निर्देश दिया है। कहा कि जनपद में शीत ऋतु के दृष्टिगत गोवंश को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएं। इसके लिए उन्होंने पंचायती राज विभाग, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद को दिशा-निर्देश जारी किए। आवश्यकता पड़ने पर जनपद स्तर विभिन्न संस्थाओं के पास उपलब्ध अनुपयोगी बोरों टाट आदि को गो आश्रय स्थलों में भेजकर प्रयोग किया जाए। आश्रय स्थलों की समुचित सफाई सुनिश्चित कराई जाए। आश्रय स्थलों में पानी, गोबर, गोमूत्र आदि की निकासी का समुचित इंतजाम हो। गोआश्रय स्थलों में बिछावन के लिए पराली, लकड़ी का बुरादा,...