हाजीपुर, जुलाई 17 -- दूसरे दिन बुधवार को जारी जिले में चिह्नित 02 लाख 18 हजार 700 गोवंश जाति को लंपी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण होग हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में लंपी रोग की आहट से पशुपालन विभाग सजग हुआ है। लंपी वायरस से गोवंश को बचाने लिए जिले में एलएसडी वैक्सीन से टीकाकरण दूसरे दिन बुधवार को जारी। ज्ञात हो कि जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभावती कुमारी ने एसडीओ रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिले चिह्नित 02 लाख 18 हजार 700 गोवंश जाति को लंपी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण होगा। प्राइवेट सेक्टर के टीकाकर्मी घर घर जाकर गोवंश जाति का टीकाकरण करेंगे। इसके लिए पूर्व में टीका कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लक्ष्य के अनुसार प्रखंडों को वैक्सीन भेजा गया है, जिसम...