मैनपुरी, जनवरी 19 -- किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगथरा के निकट खेतों से आवारा गोवंश खदेड़ते समय किसान ईसन नदी के पानी में गिर पड़ा और डूबने से उसकी मौत हो गई। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर निवासी 44 वर्षीय रामवीर पुत्र तेजराम शनिवार को खेतों पर फसलों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान आवारा गोवंश का झुंड उनके खेत में घुस आया। जब रामवीर गोवंश को भगाते हुए नगथरा के पास ईसन नदी के किनारे पहुंचा तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरे। हालांकि ईसन नदी में इस समय जलस्तर बहुत कम है, लेकिन जिस स्थान पर रामवीर गिरे वहां पर प्राकृतिक रूप से गहरा गड्ढा...