पीलीभीत, फरवरी 3 -- खेतों में फसलों को चट कर रहे गोवंशियों को पकड़वाये जाने की मांग को लेकर कई गांव के किसानों ने तहसील कार्यालय पर नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देकर गौबंशियों को पकड़वाने की मांग की। एसडीएम ने बीडीओ को गौवंशियों को पकड़वाये जाने के निर्देश दिये। गोवंश किसानों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। चौसर हरदोपट्टी, अभयपुर चेना नकटी, पटनिया, किशनी, सायर, रिछोला सहित कई गांवों के किसान अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए खेतों पर रात्रि गुजार रहे हैं। इसके बाद भी किसानों की फसलें गौवंशी चट कर लेते हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. तौलेराम गंगवार की अगुवाई में कई गांवों के किसान तहसील कार्यालय पर जा धमके। किसानों ने तहसील कार्यालय पर नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय को ज्ञापन देकर गौवंशियों को पकड़वाये जाने की मां...