श्रीनगर, जुलाई 8 -- गोवंश को निराश्रित छोड़ने वालों पर नगर निगम श्रीनगर ने कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर निगम श्रीनगर की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के निर्देशन में वृहद स्तर पर निराश्रित गोवंशों को सार्वजनिक सड़कों पर छोड़ने वाले गोपालकों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में ऐसे गोपालक, जो कि अपने गोवंश को सड़क पर छोड़ देते हैं, उन पर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है। सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी ने बताया कि प्रथम चरण में पशुपालन विभाग के सहयोग से 5 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर नोटिस जारी किया गया है। बताया कि गोवंशों के गले में टैगों के माध्यम से डाटा प्राप्त कर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। बंगारी ने बताया कि भविष्य में कोई भी गोपालक अपने गौवंशों को सड़क पर निराश्रित ...