बरेली, जनवरी 16 -- अलीगंज/गुलड़िया, संवाददाता। अनुरुद्धपुर की गोशाला गोवंशों की मौत के गुरुवार को पंचायत सचिव ने सिरौली थाने में ग्राम प्रधान केयर टेकर और ग्राम प्रधान के साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और धन के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, सीडीओ देवयानी ने सचिव, वेटनरी ऑफिसर, बीडीओ और गोशाला के नोडल अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विकासखंड मझगवां के गांव अनुरुद्धपुर गोशाला में ठंड से गोवंशों की मौत के बाद हंगामा किया था। सूचना पर एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, एसडीएम विदुषी सिंह, सीओ नितिन कुमार और बीडीओ सुनील कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे। यहां पर जांच में छह गोवंशों के अवशेष पाए गए। एसडीएम ने सचिव को ग्राम प्रधान और केयरटेकर के खिलाफ आदेश दिए थे। ग्राम पंचायत सचि...