मुरादाबाद, फरवरी 16 -- ब्लॉक मूंढापांडे क्षेत्र की ग्राम पंचायत रनियाठेर में गोवंश पशुओं के लिए बनी गौशाला में छुट्टा पशुओं को लाने के लिए प्रधान पति अविनाश चौहान व जिलाध्यक्ष भाकियू भानु करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो भी छुट्टा गोवंशीय पशु किसानों की गेहूं की फसल को नुक़सान पहुंचा रहे हैं,उन छुट्टा गोवंश को क्षेत्र के लोग रनियाठेर गौ आश्रम स्थल में छोड़कर जाएं, ग्रामीण क्षेत्र के लोग गोवंश को जब तक पालते हैं जब तक वह दूध देती है, जब वह दूध देना बंद कर देते हैं तो उनको ग्रामीण जंगल में छोड़ देते हैं, जिसके बाद गोवंश छुट्टा पशु बन जाते हैं और किसानों की फसलों को नुक़सान पहुंचाते हैं। सरकार ने छुट्टा गोवंश पशुओं के लिए गांव गांव में गौ आश्रम स्थल का निर्माण कराया गया है, जो किसानों की फसलों को नुक़सान न पहुंचा सके। गोशाला में पशुओं के...