बिजनौर, जून 30 -- क्षेत्र के लुत्फीपुर में शनिवार रात पशुशाला में बंधे गोवंश को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। वहीं नूरपुर की सीमा से सटी हकूमतपुर की नहर की पुलिया पर रात में गुलदार बैठा देखा गया। शनिवार की देर रात नूरपुर हकूमतपुर के बीच नहर की पुलिया पर गुलदार बैठा देख प्रत्यक्षदर्शी सहम गए। रात में कर से अपने गांव जा रहे भाजपा नेता राजवीर सैनी राजू की गाड़ी में बैठे प्रत्यक्षदर्शियों ने नहर पर बैठे गुलदार की वीडियो भी बनाई। कार की तेज लाइट देख गुलदार नहर की ओर कुदजर भाग गया। रविवार की रात में गांव लुत्फीपुर में संजीव कुमार की पशुशाला मे बंधे गोवंश को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। सुबह पशुशाला में मृत घायल पशु को देख गांव में दहशत व्याप्त होगयी। इस के पूर्व भी गुलदार इस गांव कई गोवंश को अपना निवाला बना चुका है। बीती रात भी इसी गांव मे ए...