देवरिया, नवम्बर 27 -- बरहज। नगर के लवरछी बाइपास से बुधवार को पुलिस ने पीछाकर एक पिकअप से पुलिस ने आधा दर्जन गोवंश एवं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरहज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप से पशु तस्कर एवं गोवंश को बरामद किया है। एक पिकअप तेज रफ्तार से बड़हलगंज से आ रही थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप का पीछा किया।बाईपास के निकट पिकअप पेड़ से टकरा गई जिसमें चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला लेकिन पुलिस ने तस्कर को दौड़ा कर पकड़ लिया। छह जिंदा गोवंश को कान्हा गोशाला को सौंप फ़िया गया। जबकि एक गोवंश मृत मिला। सीओ राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि एक पिकअप से कुछ गोवंश के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिसमें एक गोवंश की मृत्यु हो गई है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछता...