बिजनौर, सितम्बर 22 -- थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव औरंगाबाद उर्फ लालवाला में दो दिन पूर्व ठंडी नदी के पास पशु चराने के दौरान हुई मारपीट की घटना में घायल हुए 40 वर्षीय अमर सिंह उर्फ टिल्लू पुत्र छोटे सिंह की रविवार को मौत हो गई। अमर सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आरोप है कि गोवंश के साथ क्रूरता करने के विरोध पर अमर सिंह के साथ मारपीट की गई थी। परिजनों के मुताबिक शनिवार को अमर सिंह ठंडी नदी के पास पशु चराने गया था। इसी दौरान गांव के ही नरेंद्र पुत्र हरिराम निवासी तेलीपुरा, हाल निवासी औरंगाबाद उर्फ लालवाला, और उसकी पत्नी राजबाला से विवाद हो गया। आरोप है कि नरेंद्र ने पहले उनकी गाय के थन काट दिए थे, जिससे गाय की मौत हो गई। इस पर अमर सिंह और उनके बच्चों ने विरोध किया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने ठंडी नदी के पास अमर सिंह को गा...