औरैया, जुलाई 7 -- औरैया, संवाददाता। अजीतमल कोतवाली के अमावता गांव में एक मृत गाय को घसीटने का वीडियो सामने आया है। ग्राम पंचायत में एक मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर सड़क पर घसीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने एसडीएम व खंड विकास अधिकारी को जांच सौंप दी है। शाम तक रिपोर्ट तलब की है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने मृत गाय को रस्सी से बांधा, फिर उसे कई मीटर तक सड़क पर घसीटा। यह रवैया सरकार के निर्देशों के खिलाफ है। सरकार के आदेश हैं कि मृत गोवंश का सम्मानजनक तरीके से निस्तारण किया जाए। ग्रामीणों और गोसेवकों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर मृत गोवंश को ट्रैक्टर से खींचे जाने क...