कन्नौज, दिसम्बर 26 -- कन्नौज,संवाददाता। सर्दी में निराश्रित गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए जिले में संचालित गोशालाओं और अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कराया गया। यह निरीक्षण विभिन्न विकास खण्डों में विकास खण्ड अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान तालग्राम विकास खण्ड के टिकरी कलसन, तेराजाकेट, गंगागंज गुरौली और सरायदौलत सहित छिबरामऊ विकास खण्ड के घिलोई खास, भाऊराजपुर, लड़ैता और शाहजहांपुर स्थित गौशालाओं की व्यवस्थाओं की जांच की गई। इसके अलावा जलालाबाद विकास खण्ड के अनौगी, हसेरन विकास खण्ड के रोसा, वनगवां, हसेरन तथा उमर्दा विकास खण्ड की हरईपुर और बेहरापुर गैसापुर गोशालाओं का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने गोवंश के लिए सर्दी से बचाव हेतु तिरपाल, जूट के बोरे, अलाव, स्वच्छ पेयजल और प...