कोडरमा, मई 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गर्मियों के मौसम में बोरिंग का जलस्तर सूख जाने की समस्या को देखते हुए श्री कोडरमा गौशाला में पल रहे गौवंश के लिए एक सरोवर निर्माण की आवश्यकता को प्राथमिकता दी गई। गौशाला समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गौमाताओं के लिए स्थायी जलस्रोत के रूप में एक सरोवर का निर्माण किया जाए। यह निर्णय प्रदीप केडिया (अध्यक्ष) के नेतृत्व में लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष महेश दारूका, राम रतन, महर्षि अवतार सिंह, वरिष्ठ सचिव ओमप्रकाश खेतान, कार्यकारी सचिव अरुण मोदी व कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ उपस्थित रहे। मोहिनी एकादशी को विधिवत भूमि पूजन कर सरोवर निर्माण कार्य शुरू हुआ। मशीन पूजन का कार्य महेश दारूका द्वारा किया गया, जबकि गौ माता एवं उनके बच्चों का पूजन ओमप्रकाश खेतान, अरुण मोदी ने सम्पन्न किया। सां...