बरेली, मई 25 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त लखनऊ एवं बरेली नोडल अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को सिरोही गोशाला, ओवरहैड टैंक भोजपुर तथा आंवला-बरेली रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश के चारे-पानी का इंतजाम तथा गांवों के तालाबों में पानी भरवाने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी राजेश कुमार ने सुबह दस बजे सिरोही गोशाला का निरीक्षण किया। बताया गया कि गोशाला में सभी 58 गोवंश संरक्षित हैं। प्रमुख सचिव ने अफसरों को निर्देश दिए कि गोशाला की सीमेंटेड जालीदार चारदीवारी बनाई जाये, गोशाला के पास स्थित तालाब में गर्मी में पानी भरवाया जाये। यह कार्य अन्य गांवों के तालाबों में भी किया जाये। संरक्षित गोवंश को किसी न किसी व्यक्ति अथवा संस्था को गोद देने की बात कही। यहां ग्रामीण रमाकांत उपाध्याय ने कई गोवंश गोद ले रखे हैं। हरा चारे की व्यवस्था क...