मुजफ्फर नगर, मई 2 -- भूसा संग्रहित अभियान के दौरान दानवीरों ने 3700 कुंतल भूसा गोवंश के लिए दान में दिया है। वहीं पशुपालन विभाग के द्वारा करीब 22,700 कुंतल भूसा क्रय किया गया है। 31 मई तक पशुपालन विभाग को करीब 41 हजार कुंतल भूसा क्रय करना है। जनपद में काऊ सेंचुरी सहित 65 गोशाला है। जिसमें करीब 6818 गोवंश संरक्षित है। जिसमें से करीब 2253 गोवंश तुगलकपुर में स्थित काऊ सेंचुरी में है। गर्मियों में चारे का संकट गहरा जाता है। जिसे देखते हुए जनपद में भूसा संग्रहित अभियान चल रहा है। गौशालाओं में संरक्षित गोवंश के लिए 41 हजार कुंतल भूसा संग्रहित करने का लक्ष्य शासन स्तर से दिया गया है। वहीं करीब 17 हजार कुंतल भूसा दान में लिया जाना है। पशुपालन विभाग के द्वारा करीब 22,700 कुंतल क्रय किया जा चुका है। ----------- कोट जनपद में चल रहे भूसा संग्रहित अभि...