रांची, सितम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। खरसीदाग ओपी पुलिस ने शुक्रवार को भुसूर रिंग रोड से प्रतिबंधित मांस लदे दो पिकअप वैन को जब्त किया। पुलिस द्वारा जब्त दोनों पिकअप वैन में बिहार के रोहतास जिला के विक्रमगंज से गो वंशीय पशु का प्रतिबंधित मांस लादकर कोलकाता बारासात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिला के खटरा में रहने वाले वाहन मालिक शमशेर आलम गाजी, मलातीपुर उत्तर पाड़ा के एनामुल हक, केंदुआ पोता का चालक संटू विश्वास और भवानीपुर के राजू गाजी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं। ये जानकारी डीएसपी मुख्यालय-एक अमर कुमार पांडेय ने खरसीदाग ओपी में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से मुर्गी दाना व मछली चारा के फर्जी चाला...