आगरा, दिसम्बर 28 -- थाना सिढ़पुरा क्षेत्र गांव खुजरा के पास मौजूद धुमरी रोड से पश्चिम की ओर जाने वाले बंबे में बीती 27 दिसंबर को गोवंश के अवशेष मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी पशु चिकित्स विभाग की टीम को दी। पुलिस ने मौके पर मिले गोवंशों के अवशेषों के सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इसके बाद अवशेषों को जनता की मदद से दफनाया गया है। मामले में उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने पांच से छह अज्ञातों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...