लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- नेशनल हाईवे पर गांव रामपुर के पास बैंक से वापस बाइक पर मां बेटा को घर जाते समय बाइक आवारा पशुओं के झुंड से टकरा गई, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया। डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। गांव बढवारी मांग निवासी ओमकार ने बताया कि वह अपनी मां मायावती को बाइक पर बैठा कर बैंक आया था। जहां से वापस जाते समय रामपुर के पास सड़क पर बैठे गोवंश के झुंड अचानक दौड़ पड़े जिससे बाइक टकरा जाने से सड़क पर गिर गए। पीछे बैठी मां के सिर में गंभीर चोटें आने से बेहोश हो गई है। हालत नाजुक होने के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...