रामपुर, नवम्बर 22 -- जंगल में कोसी नदी के किनारे गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीण व हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के मतवाली गांव में शुक्रवार सुबह कोसी नदी के किनारे व कोसी नदी में अवशेष मिलने पर ग्रामीण व बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर गौवंश के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख उपेंद्र ने बताया कि किसी ग्रामीण ने हमे सूचना दी उसके बाद हम कार्यकर्ता के साथ मौके पर पहुंचे। गौरक्षा प्रमुख ने बताया अगर पुलिस दो दिन में घटना का खुलासा नहीं करती है तो धरना प्रदर्शन करेंगे। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया इस घटना में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दु...