सुल्तानपुर, जुलाई 21 -- सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मेहाराम गांव के पास सोमवार की सुबह कुएं में गोवंशों का अवशेष मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने अवशेष को कुएं से बाहर निकालकर टांडा बांदा हाइवे पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू किया। साथ ही छांव की व्यवस्था कर डफलपुर पुलिया पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीण पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर जयसिंहपुर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह और गोसाईंगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। वर्ष भर पहले टांडा बांदा हाईवे पर स्थित पुलिया के नीचे म...