मुजफ्फर नगर, जून 11 -- संरक्षित गोवंशों की संख्या कम होने के कारण जनपद में पांच गौशालाओं का संचालन बंद हो गया है। इन गौशालाओं में संरक्षति गोवंशों की संख्या 30 से कम हो गई थी। वहीं इन गौशालाओं के संचालन पर अधिक खर्च आ रहा था। जिस कारण पशु पालन विभाग के द्वारा इन पांचों गौशालाओं को बंद कर दिया गया। वहीं इन गौशालाओं के पशुओं को अन्य गौशालाओं में भेजा गया है। अब जनपद में काऊ संचुरी सहित 60 गौशाला संचालित है। जिनमें करीब 6989 गोवंश संरक्षित है। जनपद में 65 गौशालाएं संचालित हो रही थी। जिनमें करीब सात हजार गोवंश संरक्षित थे। गौशालाओं के रखरखाव के लिए शासन से वहां मौजूद गोवंश की संख्या के आधार पर धनराशि दी जाती है। जिन गौशालाओं में 30 से कम गोवंश है उन्हें चिन्हित किया गया है। जनपद में ऐसी पांच गौशालाए सामने आयी है। इन गौशालाओं में गोवंशों की सं...