बरेली, जनवरी 16 -- अनिरुद्धपुर गोशाला बरेली, मुख्य संवाददाता। अनिरुद्धपुर की वृहद गोशाला में गोवंशों की मौत को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। लापरवाही के चलते सीडीओ देवयानी ने पशु चिकित्साधिकारी के निलंबन और सीवीओ के ट्रांसफर की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा है। अनिरुद्धपुर की वृहद गोशाला में गोवंशों की मौत से हड़कंप मच गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पांच में से तीन मौतें भूख से पाई गईं। दो पशुओं की मौत आयु व कमजोरी के कारण हुई है। जांच के दौरान पाया गया कि गोशाला में पशुओं के लिए चारा, चोकर, भूसा आदि की भी कमी थी। परिसर में काफी गंदगी भी पाई गई। इसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनमोहन पांडेय और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संजय वर्मा की लापरवाही भी सामने आई। इसके बाद सीडीओ देवयानी ने पशु चिकित्साधिकारी के निलंबन और सीवीओ का बरेली से ट्र...