लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- गोला गोकर्णनाथ में सिनेमा रोड पर लगे ट्रांसफार्मर के पास सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में एक गोवंश की करंट लगने से तड़प-तड़पकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रांसफार्मर के आसपास न तो बैरिकेडिंग है और न ही चेतावनी बोर्ड, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शयों ने बताया कि उन लोगों ने अपनी आंखों के सामने गोवंश को तड़पते देखा, पर कोई मदद नहीं कर सके। अगर समय रहते सुरक्षा इंतजाम होते, तो यह हादसा टल सकता था। यह लापरवाही किसी दिन इंसान की जान भी ले सकती है, पर विभाग शायद किसी और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। मोहल्लावासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए, तो वे विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अरविंद कु...