लखनऊ, जुलाई 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि गोवंश की नस्ल में सुधार कर किसानों को समृद्ध बनाया जाएगा। प्रदेश में निराश्रित गो-आश्रय स्थल में 14 लाख गोवंश की देखभाल की जा रही है। मुख्यमंत्री ने राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारत में पशु नस्लों में सुधार विषयक कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पूरे देश में सर्वाधिक पशुधन यूपी में है और नस्ल सुधार कार्यक्रम का लाभ किसानों को दिलाकर उनके हाथ को मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान व पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के तहत अमेठी, बरेली व मथुरा के प्रोजेक्ट का बटन दबाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पशुधन को खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) बीमारी से मुक्त बनाकर पशुपालकों क...