सहारनपुर, जनवरी 30 -- जिले की सभी 23 सरकारी गऊशालाओं को अब सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार की गई इस व्यवस्था के बाद गऊशालाओं में तैनात कर्मचारियों की गतिविधियां तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगी। कैमरों को विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे अधिकारी किसी भी समय गऊशालाओं की स्थिति पर नजर रख सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य गोवंश की बेहतर देखरेख सुनिश्चित करना और गऊशालाओं में साफ-सफाई एवं चारा व्यवस्था को दुरुस्त रखना है। जिले में संचालित 23 सरकारी गऊशालाओं में वर्तमान में लगभग 3400 गोवंश संरक्षित हैं। इनकी देखरेख की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग के पास है। गोवंश के भरण-पोषण के लिए गऊशालाओं में कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जिन्हें प्रतिदिन निर्धारित समय पर चारा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेद...