शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- खुदागंज, संवाददाता। खुदागंज के सुथा गांव के लोगों ने लावारिस गोवंशीय जानवरों को लेकर एक पत्र मुख्य विकास कार्यालय को डाक से भेजा था, लेकिन वहां पत्र लेने से इनकार कर दिया गया। डाक से पत्र वापस गांव भेज दिया गया, जिस पर रिफ्यूज लिखा था। इस मामले में सीडीओ ने कहा कि पत्र रिसीविंग में कन्फ्यूजन हुआ होगा, लेकिन इस मामले की जांच डीसी कर रहे हैं, सोमवार तक रिपोर्ट आ जाएगी। मामला एक सप्ताह पहले का है। प्रकरण खुदागंज की ग्राम पंचायत सुथा में मिले गोवंश के कंकाल से संबंधित था। कई गोवंश के कंकाल गौशाला के समीप मिले थे। वहीं कई गोवंश मृत अवस्था में गोबर में दबे पाए गए। शिकायत बजरंग सेवा मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर विक्रम द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई। एक शिकायती पत्र डीएम व सीडीओ को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा था। शिकायतकर्ता का...