मथुरा। (गोवर्धन), जून 8 -- मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने से तनाव फैल गया है। मुस्लिम समाज के लोग अपने घर बंद करके भाग गए हैं। पुलिस ने इस मामले में गोरक्षक दल के सदस्य की तहरीर पर 24 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य की पहचान कर धरपकड़ को पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। रविवार को मुस्लिमों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। बताते चलें कि बकरीद की शाम बरसाना रोड पर ईदगाह के समीप गोवंश के अवशेष मिलने की जानकारी होते ही गोरक्षक दल के सदस्य और स्थानीय हिन्दू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंच गो-कटान का आरोप लगा हंगामा किया। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच तीखी नौंकझौंक हुई। मामला गोवंश के अवशेष मिलने से तनाव की स्थिति का होने पर प्रभ...