मऊ, अप्रैल 19 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शुक्रवार को विकासखंड रतनपुरा स्थित वृहद गो आश्रय स्थल कुड़वा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस गो आश्रय स्थल पर कुल 114 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशो को हिट वेव (गर्मी) से बचाव के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही टीन शेड को सफेद पेंट कराने के साथ ही साथ गो आश्रय स्थल के चारों तरफ लगाए गए कवर पर पानी का छिड़काव करते रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था अनवरत सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गो आश्रय स्थल पर स्थित भूसा एवं गुड़, चोकर आदि की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित खंड विकास अधिकारी को गेहूं की फसल की कटाई सीजन के चलते अभी पर्याप्त मात्रा में भूसा क्रय करने के न...