रामपुर, नवम्बर 7 -- रामपुर। गोशालाओं में सर्दी से बचाव को लेकर सीडीओ ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने सीवीओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि गोशालाओं में गोवंशों को सर्दी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। किसी भी गोवंश को सर्दी से नुकसान न हो। इसके अलावा गोशाला में हरे चारे और भूसा आदि की व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। केयरटेकर गोवंशों के आसपास अलाव आदि की व्यवस्था बनाकर रखें और इसकी नियमित निगरानी करते रहें। सीडीओ गुलाब चंद्र का कहना है कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार सभी गोशालाओं में गोवंशों को सर्दी से बचाव के कार्य होने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...