महोबा, दिसम्बर 31 -- महोबा, संवाददाता। गोशाला संचालन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर आल्हा गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को ज्ञापन सौंपकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। बुधवार को आल्हा गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि गोशाला संचालन को लेकर पंचायतों को भारी भरकम बजट मिलने के बाद भी पंचायतों के द्वारा संचालन में लापरवाही बरती जा रही है। गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश के बाद भी कई पंचायतों में कैमरा नहीं लगवाएं गए। गोवंशों को सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल लगवाने सहित अन्य संसाधन मुहैया कराने के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। ग्योड़ी स्थित गोशाला में गोवंश बीमार होकर दम तोड़ रहे है। गोशाला में गोवंशों को कुत्...