बदायूं, जुलाई 9 -- बदायूं। शिव तांडव कल्याण संस्थान के संस्थापक राहुल त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में गोमाता की स्थिति काफी खराब है। म्याऊं के बुधुआनगला में हजारों की तादात में गोवंश सड़कों पर घूम रहें हैं। सड़कों पर घूम रहे गोवंश आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। शहर की नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा नशीले इंजेक्शन देकर गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा है। गोवंशों को सड़क पर घसीटा जा रहा है। जिसमें गोवंश का सींग भी टूट गया। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वह मुख्यमंत्री आवास पर अनशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...