एटा, नवम्बर 21 -- सड़कों पर घूम रहे यह गोवंशा न केवल यातायात के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, बल्कि स्वयं भी गंभीर चोटों और अमानवीय व्यवहार का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को शहर के होली मोहल्ला में एक सांड़ लहूलुहान अवस्था में घूमते हुए देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी असामाजिक व्यक्ति ने सांड़ को धारदार हथियार से घायल किया है। कई दिनों से घायल घूम रहे सांड़ का स्थानीय लोग घरेलू उपचार कर रहे हैं। सीवीओ रामब्रजराम ने बताया कि असामाजिक लोग गोवंशों को तेजाब फेंक कर या धारदार हथियार से घायल कर देते हैं। इस पर पुलिस विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। शहर में जो भी इस प्रकार के घायल गोवंश घूम रहे हैं उनकों संरक्षित करने के साथ उपचार कराया जा रहा है। होली मोहल्ला में घायल घूम रहे सांड के घाव में कीड़े पड़ गए हैं। जिसका इलाज कराया जा रहा है।

हिंदी...