चित्रकूट, अगस्त 8 -- चित्रकूट, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में किसानों की समस्याओं को लेकर गल्ला मंडी परिसर में बैठक हुई। जिसमें प्रशासन की ओर से किए गए वादे के अनुसार अन्ना गोवंशों को गौशालाओ में संरक्षित न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की गई। भाकियू पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन ने बीते दिनों आंदोलन के दौरान भरोसा दिया था कि मंगलवार तक सभी अन्ना गोवंश गौशालाओं में संरक्षित कर लिए जाएंगे। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन के आदेशों की निचले स्तर पर जिम्मेदार कर्मचारी अवहेलना कर रहे है। कहा कि भाकियू किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 13 अगस्त को गल्ला मंडी से कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर मार्च रैली निकालेगा। अन्ना गोवंश...