एटा, नवम्बर 29 -- ब्लॉक क्षेत्र के वृहद गोसंरक्षण केंद्र में एक दंपत्ति ने ढाई कुंतल गुड़ और दो बीघा खेत का हराचार दान में देकर सराहनीय कार्य किया है। दंपत्ति ने सभी को गोवंशों की बढचढ़कर सेवा करने का संदेश भी दिया है। शनिवार को गांव हरचंदपुर खुर्द के सुनील कुमार व उनकी पत्नी रूमा देवी ने सकीट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत वाहिदबीबीपुर स्थित वृहद गोसंरक्षण केंद्र में संरक्षित दर्जनों गोवंशों के भरण पोषण के लिए दो बीघा खेत का हरा चारा देने के साथ उच्च गुणवत्ता का ढाई कुंतल देशी गुड़ का दान किया। बता दे कि ठंड के मौसम में गोवंशों की सेवा और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी प्रणवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव हरचन्दपुर खुर्द के दंपत्ति ने गोवंशों के भरण पोषण के लिए दो कुन्तल पचास...