सीतापुर, मई 24 -- सीतापुर। ऐलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत क्लार्कनगर और मछरेहटा के बनियामऊ की गोशालाओं का विशेष सचिव इंद्रजीत सिंह ने निरीक्षण किया। इससे पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी इस गोशाला का निरीक्षण कर चुके हैं। विशेष सचिव ने गोशाला में संरक्षित गोवंशों के लिए चारा, दाना, पानी की व्यवस्था देखीं। जिसके बाद परिसर में बने गोबर गैस प्लांट को देखा। गोशाला की व्यवस्था से विशेष सचिव ने सचिव व प्रधान के कार्यों की सराहना की। इस दौरान सीडीओ निधि बंसल, बीडीओ ऐलिया प्रीती तिवारी, प्रधान शमशेर अली सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...