हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- हमीरपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम घनश्याम मीणा ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित समस्त गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा, गुड़, पेयजल के लिए स्वच्छ पानी, छाया के लिए टीनशेड एवं सर्दी से बचाव के लिए त्रिरपाल, अलाव व जूट के बोरों की व्यवस्था की जाए। साथ ही गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों की देख-रेख के लिए व समुचित व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय नामित नोडल अधिकारियों को प्रतिमाह गो आश्रय स्थलो का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। गो आश्रय स्थलों में किसी भी दशा में कोई भी घटना या वस्तु स्थिति को छिपाए न जाने के भी निर्देश दिए। सभी खंड विकास अ...