आगरा, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश के युवाओं ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की है। समिति के कार्यकर्ताओं ने घायल गोवंशों का इलाज कर उन्हें जीवनदान दिया। पप्पू खैनवार, प्रेम सिंह और नवीन उपाध्याय ने बताया कि पास के गांव स्थित एक गोशाला करीब दो माह से बंद है। गायों को छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति के अध्यक्ष दीपक खैनवार ने उपजिलाधिकारी ऋषि राव को प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें गोवंशों के उपचार और उनके लिए आश्रय की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। इस दौरान सचिव सत्येंद्र सिंह जाट, कोषाध्यक्ष मदन मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ उपाध्याय, किशोर चाहर, देवेश पचौरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमन खैनवार, सदस्य धर्मेंद्र खैनवार, सतीश खैनवार, सूरज पचौरी, विष्णु खैनवार, लखन कोहली, अनिल पचौरी, गौरव, देवेंद्र, अभिषेक, राजू...