फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। गोवंशों की हड्डियों को लेकर हिंदूवादी नेता बिफर गए और धरने पर बैठ गए। अच्छा खासा हंगामा हो गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली और चार लोगों को निगरानी में ले लिया। गौरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष को पता चला कि ठंडी सड़क पर एक पेट्रोल पंप के पीछे गोवंशो की हड्डियों का कारोबार किया जा रहा है। इस पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। यहां पर मौके की स्थिति को देखते हुये हिंदूवादी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। धरना देकर बैठ गए। कहा कि इस ओर गाय की हड्डियों को बोरियों में भरकर रखा जाता है। अवैध कारोबार हो रहा है। हंगामे को देखते हुये कोठरी का दरवाजा बंद किया गया। बता दिया गया कि इसमें डीजल रखा हुआ है। हिंदूवादी नेताओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दे दिया। इस बीच...