मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- जिगना। क्षेत्र के नीबी गहरवार गांव स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल में बीते तीन दिनों से गो-वंश के बीमार होने व मृत पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। बाहरी व्यक्तियों के आश्रय स्थल में घुसकर कथित तौर पर पशु आहार खिलाए जाने के बाद गो-वंश की हालत बिगड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रधान माधुरी सोनकर ने गाँव निवासी एक युवक के खिलाफ आश्रय स्थल में जबरन घुसने तथा तथा मना करने के बाद भी कुछ खिलाने का मामला सीएम पोर्टल पर दर्ज कराया है। प्रधान ने आरोप लगाया है कि कथित तौर पर पशु आहार खिलाए जाने के बाद गो-वंश बीमार पड़ रहे हैं। चौकीदार का काम करने वाली गाँव निवासी कलावती देवी ने बताया कि रात्रि नौ बजे चहारदीवारी फांदकर घुसे युवक ने व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाया। इस दौरान उसने दो बोरी पशु आहार खिला दिया। युवक को वह जानती-प...