बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग और नोडल अधिकारी जनपद प्रमोद कुमार उपाध्याय शनिवार को जनपद में पहुंचे। यहां उन्होंने गोशाला, जलजीवन मिशन की निर्माणाधीन टंकी, निर्माणाधीन पावर हाउस का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस सभागार में अफसरों संग बैठक की। पून और सातर गांव में जल जीवन मिशन की निर्माणाधीन पानी की टंकी के निरीक्षण के समय पानी फिजूल पानी बहता देख नाराजगी जताई। गौवंश वन्य विहार गोशाला बड़ागांव का निरीक्षण किया। गोवंशों की चरही में मोटा भूसा के साथ सूखा भूसा दिया जा रहा था। यह देखकर भड़क गए। उन्होंने संचालक को सख्त निर्देश दिए कि मानक के आधार पर गीला भूसा के साथ हरा चारा दें। सीडीओ को व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद सातर व पून गांव में जल जीवन मिशन की टंकी देखी। गांवों में घर-घर पानी ...