गुमला, मार्च 9 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र में गोवंशीय पशु हत्या के मामले में बहुरा मुंडा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह कुटवा गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक बहुरा मुंडा पहले नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है और इस मामले में जेल भी जा चुका है। हाल ही में वह न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था,लेकिन अब गोवंशीय पशु हत्या के नए मामले में गिरफ्तार किया गया है। कुरूमगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि बहुरा मुंडा की गिरफ्तारी से गोवंशीय पशु हत्या के मामलों में कमी आएगी और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...