संभल, सितम्बर 6 -- मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों दोस्त की जन्मदिन पार्टी से वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक अचानक गोवंशीय पशु से टकरा गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस बीच परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर निवासी 35 वर्षीय सोनू यादव पुत्र जीवनराम सिंह गांव के ही आकाश पुत्र हरिश्चंद्र के साथ अपने दोस्त हरिशंकर निवासी गांव ईसमपुर कोतवाली बहजोई के यहां जन्मदिन पार्टी में गए थे। रात 10 बजे करीब वापस लौटते समय मुरादाबाद आगरा नेशनल हाईवे पर वार्ष्णेय इंटर कॉलेज की निकट उनकी बाइक गोवंशीय पशु से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुले...