महाराजगंज, जुलाई 6 -- बृजमनगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबंदी चौराहे पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप को पकड़कर उसमें पांच अदद गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। वाहन में बैठे चार व्यक्तियों को भी पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चारों आरोपितों मोहम्मद याकूब, मोहम्मद हसन, अशफाक व साहिल निवासीगण ग्राम लेहड़ा टोला बदलबाग थाना बृजमनगंज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। वाहन को सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...