मऊ, नवम्बर 17 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अहिरौली में रविवार की अल सुबह गोवंशीय पशु लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद पशु तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। वाहन में लदे पशुओं में एक गोवंशीय पशु की मृत हो गई थी। शेष पांच पशुओं को सुरक्षित बचाते हुए कान्हा गौशाला में संरक्षित कराया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वाहन स्वामी के साथ ही अज्ञात चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह हमराही सिपाहियों के साथ रविवार की सुबह गश्त पर थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अहिरौली में एक पिकअप वाहन में पशु तस्कर गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक लादकर बध के लिए कहीं ले जा रहे थे और उनका वाहन अनियंत्रित ...