हरिद्वार, नवम्बर 12 -- बहादराबाद, संवाददाता। गोवंश संरक्षण स्क्वाड पुलिस टीम ने छापेमारी कर गन्ने के खेत से गोवंशीय पशु को जिंदा बरामद किया है। मौके से दो व्यक्ति फरार हो गए। उप निरीक्षक शरद सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मुस्तफाबाद गांव के पास दो व्यक्ति गौवंशीय पशु को गन्ने के खेत में पीटते हुए ले जा रहे हैं। उप निरीक्षक शरद सिंह अपनी टीम और बहादराबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि गोवंशीय पशु गन्ने के खेत में बंधा पड़ा है। पुलिस टीम को देख वहां मौजूद दो लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन दोनों आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों लोग मुस्तफाबाद के नाम शौकीन, मुकर्रम है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया किदोनों आरोपियो के...