मुरादाबाद, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के गांव बीरपुर वरियार के जंगल में गोवंशीय पशु के अवशेष मिले। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और अवशेष देखने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही हाईवे सीओ राजेश कुमार,थाना प्रभारी मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, मगर बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत नहीं हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख हाइवे सीओ ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद राहुल चौधरी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गोरक्षा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने कहा कि आला अधिकारियों को मूंढापांडे पुलिस से जांच न कराकर अन्य थाने से जांच कराकर गोवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, दूस...