अमरोहा, दिसम्बर 5 -- गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने पर गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पशु की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर बमुश्किल शांत कराया। शहर के पास स्थित चाकीखेड़ा मंदिर के नजदीक एक गोवंशीय पशु बीमार था। सूचना स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बुधवार को किसी ने दी थी। इस पर गुरुवार को कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो वहां गोवंशीय पशु के अवशेष पड़े मिले। नजारा देख उन्होंने पशु की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास मौजूद लोगों से घटना की बावत जानकारी की। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी ...