शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- तिलहर। भारतीय कृषक दल के कार्यकर्ताओं ने आवारा गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम जीत सिंह को सौंपा। बुधवार को दल के प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शासन द्वारा लगातार गौ वंश को संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं उसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र में बेसहारा गोवंश से किसान परेशान है। पूरी पूरी रात उन्हें फसल की रखवाली के लिए खेतों में गुजारनी पड़ती है। ज्ञापन पर प्रमोद कुमार यादव, रजनीश यादव, नेत्रपाल, सदा राम, वेदराम, रूप राम यादव, सर्वेश, राजकुमार, देवेंद्र आदि के हस्ताक्षर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...