संभल, जुलाई 13 -- पवांसा विकासखंड के लखनपुर गांव में किसान खेत बचाएं या मवेशी भगाएं, इस दुविधा में हैं। गांव के खेतों में खुलेआम घूम रहे आवारा गोवंशीय पशु फसलों को चट कर रहे हैं। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि अब किसान सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। खेतों से लाइव वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। लखनपुर और आसपास के गांव के किसानों के खेतों में इन दिनों धान और बाजरा की फसलें तैयार हो रही हैं, लेकिन झुंड के झुंड गोवंश खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद कर रहे हैं। रात भर किसान खेतों की रखवाली कर रहे हैं, लेकिन जानवरों की संख्या इतनी अधिक है कि रोकना नामुमकिन हो गया है। किसानों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई। आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायती पत्र डाले गए, मगर समाधान तो दूर, आज तक क्षेत्र में कोई टीम पहुंची तक नहीं। इससे...