अमरोहा, जून 8 -- राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गोवंशीय पशुओं का ब्रुसेलोसिस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। सीवीओ डा.आभा दत्त के मुताबिक पशुपालक चार से आठ माह की बछिया को ब्रूसेलोसिस रोग से बचाव का टीका जरूर लगवाएं। टीका सभी पशु अस्पतालों पर निशुल्क उपलब्ध है। बताया कि इस रोग से ग्रसित पशुओं में सात से नौ माह के गर्भकाल में गर्भपात हो जाता है। जेर का रुकना एवं गर्भाशय की सूजन रोग के प्रमुख लक्षण हैं। पैरों के जोड़ों पर भी सूजन आ जाती है। प्रत्येक ब्लाक क्षेत्र में पशु चिकित्सालय पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। बताया कि रोग से ग्रसित पशु के संपर्क में आने पर मनुष्यों में भी ज्वाइंट पेन की समस्या हो सकती है। यह बीमारी पशुओं से मनुष्य में भी आ सकती है। बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...